23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara Box Office: सैयारा ने रचा इतिहास, प्रभास-शाहरुख-सलमान को पीछे छोड़ते हुए टॉप बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में बनाई जगह

Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी अच्छा रिव्यू मिला. यह भारतीय सिनेमा की हिट फिल्मों की लिस्ट में 62वें नंबर पर पहुंच गई है.

Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत, सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिंदी हिट फिल्मों की लिस्ट में मात्र 24 घंटों में 84वें स्थान से 62वें स्थान पर पहुंच गई.

सैयारा ने ब्लॉकबस्टर कमाई के साथ इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

6 दिनों में कुल 153.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ, इस रोमांटिक ड्रामा सैयारा ने शाहरुख खान की दिलवाले (148.42 करोड़ रुपये), सलमान खान की बॉडीगार्ड (148.52 करोड़ रुपये) और यहां तक कि हाई-प्रोफाइल सालार: सीज फायर – पार्ट 1 (152.65 करोड़ रुपये) जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों को ऑफिशियल तौर पर पीछे छोड़ दिया है.

सैयारा का कलेक्शन

सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की थी. रोमांटिक ड्रामा ने शनिवार को 26 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये कमाए. जहां सोमवार को आमतौर पर गिरावट देखी जाती है, वहीं सैयारा ने वीकडेज में भी अपना दबदबा बरकरार रखा और 24 करोड़ रुपये कमाए. मंगलवार को भी मूवी ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

सैयारा के बारे में

सैयारा का निर्माण अक्षय विदवानी ने वाईआरएफ के बैनर तले किया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो अहान और अनीत दोनों के लिए एक बेहद सफल शुरुआत साबित हुई. सैयारा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, फैंस इसके सीक्वल का सपना देख रहे हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ कहा नहीं गया है.

यह भी पढ़ें- War 2 का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर टाइगर श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा होते तो मैं…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel