Saiyaara Box Office: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक ड्रामा सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, जिसने दर्शकों और ट्रेड एनिलिस्ट को चौंका दिया है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने भारत में पहले ही 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब यह दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 75.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिंदी सिनेमा में दूसरे वीकेंड में सबसे बड़ी कमाई की, जिसने शाहरुख खान की पठान, आमिर खान की दंगल, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, रणबीर कपूर की संजू और यश की केजीएफ 2 (हिंदी) जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
सैयारा ने इन मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर दूसरे वीकेंड में सैयारा के रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर किए. उन्होंने लिखा, “सैयारा अपना ऐतिहासिक सफर जारी रखे हुए है, सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भिड़ रहा है. मूवी अब हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से मुकाबला कर रही है. इसने दूसरे वीकेंड में दंगल, पठान, संजू, बजरंगी भाईजान और केजीएफ 2 हिंदी से भी ज्यादा हैं.”
इन फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर नहीं कर पाई सैयारा
ट्रेड एनिलिस्ट ने आगे लिखा, “हालांकि सैयारा वीकेंड 2 की लिस्ट में पुष्पा 2 हिंदी, छावा, स्त्री 2, गदर 2, एनिमल, जवान और बाहुबली 2 हिंदी के रिकॉर्ड को पछाड़ने में नाकमयाब रही. ये मूवी 250 करोड़ पहले ही अपनी झोली में डाल चुकी है. मूवी अब आत्मविश्वास से 300 करोड़ के मील के पत्थर की ओर बढ़ रही है.
सैयारा के बारे में
यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित, सैयारा एक सिंगर कृष कपूर की कहानी है, जिसे एक लड़की से प्यार होता है. दोनों की इमोशनल लवस्टोरी आगे चलती है. इसमें अहान पांडे ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों, क्रिटिक्स और बॉलीवुड सेलेबेस ने काफी ज्यादा पसंद किया.