Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ ने सिनेमाघरों को फिर से गुलजार कर दिया है. रोमांटिक ड्रामा हर दिन कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. सैकनिल्क के अनुसार, अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस म्यूजिकल ड्रामा ने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ के अंतर्राष्ट्रीय कलेक्शन को मात्र 12 दिनों में पीछे छोड़कर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.
सैयारा ने छावा के अंतर्राष्ट्रीय कलेक्शन को पीछे छोड़ा
ट्रेड ट्रैकिंग साइट ने आगे बताया कि रिलीज के सिर्फ 12 दिनों में, सैयारा ने विदेशों में 94 करोड़ की कमाई करके छावा के 91 करोड़ के लाइफटाइम अंतर्राष्ट्रीय कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इस रिकॉर्ड के साथ, यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2025 में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘थुदारुम’ (93.80 करोड़) के अंतरराष्ट्रीय कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
वर्ल्डवाइड सैयारा ने कमा लिए इतने करोड़
अहान और अनीत इस समय सिंगापुर में अपनी नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सैयारा” की सफलता का जश्न मना रहे हैं. फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 413 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है. इस शुक्रवार को “सन ऑफ सरदार 2” और “धड़क 2” रिलीज होने वाली हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या “सैयारा” की रफ्तार धीमी पड़ेगी या फिल्म दर्शकों पर अपना जादू बिखेरती रहेगी. इस बीच, लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित और दिनेश विजान की ओर से निर्मित छावा अभी भी 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 807.88 करोड़ की कमाई की थी. इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 First Review: हिट या फ्लॉप… त्रिप्ति डिमरी की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स