Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म सैयारा से दो नये कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों, समीक्षकों और बॉलीवुड सितारों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. आलिया भट्ट, अनुपम खेर, रितेश देशमुख, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, अनुराग बसु, जेनेलिया डिसूजा, शिल्पा शेट्टी, भारती सिंह, सुभाष घई सहित कई अन्य स्टार्स ने फिल्म का सपोर्ट किया और दिल खोलकर तारीफ भी की. मूवी ने रिलीज के कुछ दिनों में क रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. अब अहान की मूवी ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया.
सैयारा के नाम एक और रिकॉर्ड
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में 19 कलाकार थे और कहानी के दो क्लाइमैक्स थे. हाउसफुल 5 का लाइफटाइम कलेक्शन 183.3 करोड़ रुपये था. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने 8 दिन में 190.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में अहान पांडे की मूवी ने हाउसफुल 5 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. अब सैयारा इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिलहाल नंबर एक पर विक्की कौशल की छावा है, जिसने हिंदी में 585.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
सैयारा का दूसरा हफ्ता भी चलेगा जादू
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सैयारा की सफलता के बीच अहान पांडे की मां डीन पांडे ने एक स्पेशल पोस्ट किया है. दरअसल, अनीत पड्डा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अहान की मां की तसवीर पोस्ट की. तसवीर में उन्होंने एक टी शर्ट पहना था, जिसमें लिखा था, टीम अहनीत. इस फोटो को शेयर कर अनीत ने लिखा, डीन पांडे, क्यूट एग्रेशन. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये है और मूवी ने बजट से तीन गुणा ज्यादा की कमाई कर ली. ट्रेंड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखेगी क्योंकि इस हफ्ते उसके सामने कोई मूवी रिलीज नहीं हो रही, जो उसे टक्कर देगी.