Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ ने रिलीज के 14वें दिन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसने 6 साल पुराने शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में अबतक 285.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन तक 278.75 करोड़, और 14वें दिन सुबह 10:20 बजे तक 6.50 करोड़ रुपये कमाए.
ऐसे में अब कबीर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद इस फिल्म का अगला निशाना कौनसी फिल्म है, आइए बताते हैं.
सैयारा ने ‘कबीर सिंह’ को पीछे छोड़ा
2019 में आई कबीर सिंह ने इंडिया में 278.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड 377 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, सैयारा ने सिर्फ 12 दिन में 413.75 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए. इस तरह सैयारा इंडिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म बन गई है. साथ ही हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 19वें नंबर पर पहुंची है.
अगला टारगेट प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’
सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनी सैयारा ने 7 गुना ज्यादा मुनाफा कमा लिया. इसके बाद अब ‘सैयारा’ का अगला टारगेट है प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’, जिसने हिंदी में 293.13 करोड़ कमाए थे. मौजूदा रफ्तार को देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी जल्द टूट सकता है.