Saiyaara Box Office Collection Day 12: यशराज फिल्म्स की हालिया रिलीज ‘सैयारा’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा ने न केवल नए सितारों को लॉन्च किया है, बल्कि अपने प्रभावशाली थिएटर परफॉर्मेंस में कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. इसने 4 दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया था. आइये जानते हैं 12वें दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया.
12वें दिन सैयारा फ्लॉप हुई या हिट
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने 12वें दिन यानी मंगलवार को 0.16 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 256.91 करोड़ हो गया. इसने सिंघम अगेन, द कश्मीर फाइल्स और ब्रहमास्त्र जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है.
जानें किस दिन सैयारा ने कितनी कमाई की
- Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 6- 21.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 7- 18.75 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 8- 18 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 9- 26 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 10- 31.18 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 11- 9.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 12- 0.16 करोड़
नेट कमाई- 256.91 करोड़ रुपये
सैयारा के बारे में
मोहित सूरी की ओर से निर्देशित यह फिल्म एक युवा जोड़े की कहानी को दिखाती है, जिसमें प्यार, बर्बादी और दिल टूटने के उनके सफर को दिखाया गया है. सैयारा को मिले प्यार को लेकर अहान पांडे ने फैंस धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “सैयारा का एक हफ्ता, प्यार के लिए शुक्रिया.”
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर बनकर चमकी सैयारा, इन 5 सुपरहिट फिल्मों को दी मात, लेकिन इन 7 से हारी बाजी