Saiyaara Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर सैयारा शानदार प्रदर्शन कर रही है और फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म ने दो नये कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च किया है. उनकी केमेस्ट्री युवाओं को काफी पसंद आ रही है. फिल्म इंडस्ट्री से आलिया भट्ट, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और रणवीर सिंह सहित कई अन्य स्टार्स भी मूवी को खूब सारा प्यार दे रहे हैं. फिल्म ने 7वें दिन कितनी कमाई कर ली, इसका आंकड़ा आ गया है.
सैयारा का 7वें दिन का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने 0.08 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ये शुरुआती आंकड़े है जो शाम तक अपडेट हो जाएंगे. फिल्म की कुल कमाई 153.33 करोड़ रुपये हो गई है. उम्मीद है की वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा होगा. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है और टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस हफ्ते फिल्म के टक्कर में कोई दूसरी मूवी नहीं है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का ही राज चलेगा. अहान पांडे की फिल्म ने जाट, केसरी चैप्टर 2, रेड 2, केसरी वीर और स्काई फोर्स के रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है.
सैयारा का क्या हाल है बॉक्स ऑफिस पर
- Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 6- 2.32 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 7- 0.08 करोड़
Saiyaara Box Office Collection- 153.33 करोड़
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाया एंटरटेनमेंट का तूफान, एक से बढ़कर एक रिलीज, क्या आपने देखी?