Saiyaara Box Office Collection Day 8: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म वीकेंड के तरह की वीकडेज में भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा को क्रिटिक्स, दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्स का भरपूर प्यार मिला. यही वजह है कि वर्ल्डवाइड इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पल भर में पार कर लिया. आइये जानते हैं 8वें दिन इसकी कमाई कितनी रही.
8वें दिन सैयारा ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने दूसरे शुक्रवार को अब तक 0.21 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 172.71 करोड़ हो गया. रोमांटिक ड्रामा ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 26 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 24 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये, छठे दिन 21.5 करोड़ रुपये और सातवें दिन 18.75 करोड़ रुपये कमाए.
सैयारा का क्या हाल है बॉक्स ऑफिस पर
- Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 6- 21.5 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 7- 18.75 करोड़
- Saiyaara Box Office Collection Day 8- 0.21 करोड़
Saiyaara Box Office Collection- 172.71 करोड़
सैयारा के बारे में
सैयारा एक सिंगर कृष कपूर (अहान) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) के लवस्टोरी को दिखाती है. दोनों का मिलना और फिर बिछड़ना दर्शकों को काफी इमोशनल रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा. यह फिल्म वाईआरएफ की ओर से समर्थित है.
यह भी पढ़ें- Tara Sutaria Dating Veer Pahariya: तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इस समय…