Saiyaara: मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म “सैयारा” न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, बल्कि इसके इमोशनल BTS वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू लिया है. अब फिल्म की सफलता के बीच इसका एक और बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म के एंडिंग सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक मोहित सूरी खुद इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में अहान पांडे और अनीत पड्डा शादी के अटायर में नजर आते हैं और आखिरी सीन में एक-दूसरे को गले लगाते हैं.
दरअसल, यह वीडियो सबसे पहले फिल्म के सहायक कैमरामैन अशोक खीर ने शेयर किया था, जिसे बाद में फैन पेजों ने दोबारा पोस्ट किया गया. वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म का टाइटल सॉन्ग बज रहा है और पूरा क्रू उस पल को जज्बातों के साथ जी रहा है.
बता दें कि 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई सैयारा की कहानी एक युवा पत्रकार वाणी बत्रा और एक स्ट्रगलिंग सिंगर कृष कपूर के बीच पनपते प्यार पर आधारित है.