Saiyaara: अहान पांडे इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म सैयारा की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से अब तक बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म में अहान के साथ अनीत पांडे ने स्क्रीन शेयर किया है. मोहित सूरी की मूवी में अहान और अनीत की इमोशनल लव स्टोरी देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए. चारों तरफ फिल्म के गाने सुनाई दे रहे हैं. मूवी ने अब तक इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. इस बीच एक्ट्रेस एली अवराम ने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है.
सैयारा की सफलता पर एली अवराम ने किया रिएक्ट
साल 2020 में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म मलंग में काम कर चुकी एक्ट्रेस एली अवराम ने सैयारा की सफलता पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा, “सच कहूं तो सैयारा की इतनी जबरदस्त सफलता देखकर मुझे बहुत, बहुत खुशी हो रही है. मैंने खुद देखा है कि वो अपनी कहानियों से कितनी गहराई से जुड़ते हैं और कितने जुनून के साथ डायरेक्शन करते हैं. वो भावनाओं को इतने खूबसूरत और गहराई से दिखाते हैं कि एक एक्टर के तौर पर आप अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं. मुझे लगता है सैयारा भी इसका एक और शानदार उदाहरण है. जब मैंने फिल्म देखी तो मैं बहुत भावुक हो गई- कहानी, म्यूजिक, और अहान और अनीत की एक्टिंग ने वाकई दिल को छू लिया.”
एली अवराम ने कहा- सैयारा लोगों को सिनेमाहॉल…
आगे एली अवराम ने कहा, “ये देखना कि सैयारा लोगों को फिर से सिनेमाहॉल तक ला रही है मेरे लिए ये कमाल की बात है. एक फिल्म प्रेमी के तौर पर ये बहुत दिल छू लेने वाला है कि लोग फिर से एक्साइटेड हैं, साथ बैठकर थिएटर में हंस रहे हैं, रो रहे हैं और फिल्म को महसूस कर रहे हैं. ये एहसास बहुत खास होता है और इसकी कोई जगह नहीं ले सकती. पूरी टीम को सलाम.”
इस वजह से चर्चा में थी एली अवराम
एली अवराम इन दिनों अपने नये म्यूजिक वीडियो चंदनिया की वजह से चर्चा में थी. इस वीडियो में उनके साथ आशीष चंचलानी नजर आए थे. हालांकि पहले आशीष ने एली के साथ एक तसवीर पोस्ट कर फाइनली लिखा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि ये सब सिर्फ पीआर स्टंट था.