Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित “सैयारा” वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. इसने तीन दिनों की तगड़ी कमाई में ही बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म ने भारत में भी 96.75 करोड़ रुपये की कमाई की. रोमांटिक ड्रामा किसी भी पहली फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है. कई बॉलीवुड स्टार्स मूवी की तारीफ कर रहे हैं. अब केआरके ने भी इसकी ब्लॉकबस्टर सफलता पर बात की.
केआरके ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर की बात
खुद के फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल रशिद खान ने सैयारा को लेकर एक्स पर लिखा, ”निर्देशक @mohit11481 ने लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्में #आशिकी2 #एकविलेन दीं. उनकी अगली फिल्म #HG अर्जुन की वजह से फ्लॉप रही. फिर से उन्होंने एक प्रेम कहानी #सैयारा के साथ वापसी की और कामयाब रहे, क्योंकि वह अपने युवा दर्शकों को अच्छी तरह जानते हैं.”
केआरके ने सैयारा को बताया ब्लॉकबस्टर
केआरके ने आगे लिखा, ”#Saiyaara को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है कि फिल्म सभी रिव्यू और चर्चाओं से आगे निकल गई है. यह दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. निर्देशक @mohit11481… इस सफलता के लिए उन्हें बधाई.”
महेश बाबू ने भी किया रिव्यू
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने “सैयारा” की तारीफ करते हुए इसे “एक खूबसूरत और ईमानदार कहानी वाली फिल्म” बताया. महेश बाबू ने दोनों नए कलाकारों को भी अपना प्यार दिया. महेश ने लिखा, “अहान पांडे और अनीत पड्डा को अपने किरदारों को इतनी सहजता से जीने के लिए ढेर सारा प्यार… यह फिल्म आपके प्यार की हकदार है…”