23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara की सफलता पर महेश भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मोहित सूरी की लव स्टोरी ने उस सोच को तोड़ा…

Saiyaara: निर्देशक मोहित सूरी की लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी को दर्शकों और बॉलीवुड स्टार्स से खूब सपोर्ट और प्यार मिल रहा है. फिल्म की सफलता पर महेश भट्ट ने रिएक्ट किया है.

Saiyaara: निर्देशक मोहित सूरी ने यशराज फिल्म्स के साथ फिल्म सैयारा लाया है, जो इन दिनो सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म के जरिए मोहित ने दो नये चेहरों को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. रिलीज के दिन तीनों में ही मूवी ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की तारीफ आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, करण जौहर, महेश बाबू सहित कई स्टार्स ने किया हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस बीच फिल्म की सफलता पर दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट ने रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

महेश भट्ट ने सैयारा की सफलता पर किया रिएक्ट

मोहित सूरी के मेंटर महेश भट्ट ने सैयारा की सफलता पर कहा, “मोहित सूरी की लव स्टोरी ‘सैयारा’ ने उस सोच को तोड़ा है कि इस वक्त सिर्फ कुछ खास तरह की फिल्में ही चलती हैं. इस सतर्क माहौल में ये फिल्म ये साबित करती है कि दर्शक अब भी अलग-अलग कहानियां देखना चाहते हैं, खासकर दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कहानियां. मैंने ‘आशिकी’ से इसकी नींव रखी थी और मोहित ने ‘आशिकी 2’ में नई जान डाली. लेकिन अब ‘सैयारा’ के साथ वह उस फ्रेंचाइजी की छाया से बाहर निकल आया है. उसने एक अलग दुनिया बनाई है और खुद की आवाज को पहचान दी है. एक गुरु के लिए सबसे बड़ी खुशी यही होती है कि उसका शागिर्द ऐसे कठिन वक्त में भी अकेले सितारे की तरह चमके. मोहित ने इस फिल्म के टाइटल को सच में जी लिया है.”

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली

  • Saiyaara Box Office Collection Day 1: 21 करोड़ रुपये
  • Saiyaara Box Office Collection Day 2: 25 करोड़ रुपये
  • Saiyaara Box Office Collection Day 3: 37 करोड़ रुपये
  • Saiyaara Box Office Collection Day 4: 0.07 करोड़ रुपये

Saiyaara Total Collection: 83.07 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी, इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel