Saiyaara: मोहित सूरी की सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म ने 15 दिन में अबतक 280 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. सोशल मीडिया पर सिर्फ फिल्म की बातें हो रही है. जिस तरह से मूवी को दर्शकों से प्यार मिला, वह देखने लायक था. मूवी को युवाओं ने ज्यादा पसंद किया. सिनेमाघरों से ऐसे कई वीडियोज सामने आए, जिसमें कपल्स काफी इमोशनल होते दिखे. मूवी को अबतक कई स्टार्स ने सपोर्ट किया और अब इसमें रणबीर कपूर शामिल हो गए.
दरअसल, विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रणबीर कपूर काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. उन्होंने फोटोग्राफरों को पोज दिए और उनसे पूछा कि सैयारा देखी क्या. वहीं, मोहित सूरी ने एनडीटीवी संग एक इंटरव्यू में बताया कि रणबीर को ये फिल्म काफी पसंद आई और उन्होंने फोन कर सैयारा की तारीफ की. मोहित ने बताया, रणबीर ने मुझे फोन कर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी तुझे बहुत फिल्में बनानी है. अभी थोड़ा आराम से काम कर. एंजॉय कर.