Saiyaara: नये कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रास कर लिया है और वह भी सिर्फ चार दिन में ही. फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है और ये इस साल की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में आ चुकी है. फिल्म के प्रति दीवानागी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. फिल्म इंडस्ट्री में मूवी की सफलता से कई सेलेब्स काफी खुश है और मूवी को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. अब फिल्ममेकर सुभाष घई ने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है.
सुभाष घई ने सैयारा के लिए लिखा- आज की ऑडियंस…
सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म सैयारा का पोस्टर शेयर कर एक लंबा सा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, “जब कोई नई स्टारकास्ट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है तो यह निवेशकों और मेकर्स के लिए एक साफ संदेश होता है एक अच्छी कहानी जितनी जरूरत हो, उससे ज्यादा बजट में फिल्म न बनाएं. मुख्य कलाकारों पर प्रोडक्शन कॉस्ट से ज्यादा पैसा खर्च न करें, न ही स्टार्स की फरमाइशों पर पैसा बहाएं और न ही बेवजह के मार्केटिंग स्टंट्स पर खर्च करें. आज की ऑडियंस पूरे भारत में एक सच्ची, दिल को छू जाने वाली फिल्म को सही कास्टिंग के साथ जरूर अपनाने को तैयार है.”
सुभाष घई ने सैयारा की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
सुभाष घई ने आगे लिखा, ऑडियंस अब पूरे भारत में एक अच्छी, दिल को छू जाने वाली फिल्म को सही कास्टिंग के साथ जरूर अपनाने को तैयार है. मेरी दिल से बधाई है आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी को, जिन्होंने हिंदी कमर्शियल सिनेमा की फिल्ममेकिंग के बुनियादी सिद्धांतों को साबित किया और “सैयारा” जैसी फिल्म को आज एक ऐतिहासिक सफलता बना दिया. एक अच्छी फिल्म के लिए जरूरी है अच्छा प्रोड्यूसर, अच्छा डायरेक्टर, मजबूत कहानी और स्क्रिप्ट, अच्छा म्यूजिक, सही कास्टिंग, संतुलित बजट और खूबसूरत फिल्मांकन. इसके अलावा और कुछ भी मायने नहीं रखता.आप सभी को अपार सफलता की शुभकामनाए. सिनेमा जिंदाबाद.
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Saiyaara Box Office Collection Day 1: 21.5 करोड़ रुपये
- Saiyaara Box Office Collection Day 2: 26 करोड़ रुपये
- Saiyaara Box Office Collection Day 3: 35.75 करोड़ रुपये
- Saiyaara Box Office Collection Day 4: 22.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 105.75 करोड़ रुपये