Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. समीक्षकों ने फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग चार दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. एक लंबे समय के बाद दो नये कलाकारों की मूवी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस बीच अहान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने मूवी का रिव्यू किया है. आइए आपको बताते हैं श्रुति के बारे में.
श्रुति चौहान ने फिल्म सैयारा का किया रिव्यू
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि अहान पांडे 27 साल की एक्ट्रेस और मॉडल श्रुति चौहान को डेट कर रहे हैं. दरअसल, श्रुति ने फिल्म सैयारा का रिव्यू कर अहान को आई लव यू कहा, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ने लगी. हालांकि इन अफवाहों को दोनों में से किसी ने भी स्वीकार नहीं किया है. श्रुति ने लिखा, “ये फिर से मोहित सूरी का जादू है सिनेमाघरों में और इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. अनीत पड्डा आप वाकई बेहद खूबसूरत और शानदार हैं.” अहान के लिए उन्होंने लिखा, “उस लड़के के लिए जिसने पूरी जिंदगी इस पल का सपना देखा. जिसने तब भी विश्वास रखा जब कोई और नहीं रख पाया. जिसने इस पल के लिए सब कुछ झोंक दिया. जो इस मुकाम का सबसे ज़्यादा हकदार है. ये मंच तुम्हारा है अहान. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, तुम पर गर्व है. मैं रो रही हूं और बस यही दुआ कर रही हूं कि तुम्हारे लिए ऐसे कई और मौके आएं. अब दुनिया तुम्हें और तुम्हारी काबिलियत को जान पाएगी.”

कौन हैं श्रुति चौहान?
श्रुति चौहान एक मॉडल और एक्ट्रेस है. वह जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में माया के किरदार में नजर आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह जयपुर से आती है और उमके पास आर्ट्स की डिग्री है. हाल ही में वह म्यूजिक वीडियो हद से में जुबिन नौटियाल के साथ नजर आई थी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर उनके 224K फॉलोएर्स हैं. इंस्टा पर उनकी बेहत ग्लैमरस तसवीरें मौजूद है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.