Saiyaara Worldwide Box Office Collection: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई ‘सैयारा’ ने महज 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई है. अब यह फिल्म साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. ऐसे में दुनियाभर में इसने कितना कमाया, आइए बताते हैं.
अब तक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने 7वें दिन तक दुनियाभर में 248.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, भारत में नेट कलेक्शन इसका 172.75 करोड़ तक पंहुचा है. इसी के साथ फिल्म ने आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ (166.18 करोड़) को पीछे छोड़ दिया.
भारत में 7वें दिन की ऑक्यूपेंसी
23 जुलाई को सैयारा की हिंदी ऑक्यूपेंसी 31.43% रही, जो कि वीकडेज के लिहाज से काफी मजबूत मानी जाती है. देशभर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में शो हाउसफुल रहे.
स्टार बन गए अहान और अनीत
अपने डेब्यू में ही अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस किया. उनकी केमिस्ट्री, इमोशन और स्क्रीन प्रेजेंस की हर जगह तारीफ हो रही है. ‘सैयारा’ को न सिर्फ दर्शकों बल्कि कई बॉलीवुड सितारों से भी सपोर्ट और तारीफें मिलीं. इनमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह बोले, अनन्या पांडे, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, अनिल कपूर जैसे सितारों के नाम शामिल है जिसने सोशल मीडिया पर फिल्म की सराहना की.
फिल्म की कहानी
फिल्म “सैयारा” की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी (अनीत पड्डा) के बीच पनपते प्यार और उनकी व्यक्तिगत जंगों के इर्द-गिर्द घूमती है. वाणी एक शांत पत्रकार है, जिसे अल्जाइमर भी है और कृष एक सिंगर है. फिल्म में म्यूजिक, इमोशन और रोमांस का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है.