27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saiyaara Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड सैयारा ब्लॉकबस्टर हुई या फ्लॉप, कमाई चौंकाने वाली

Saiyaara Worldwide Box Office Collection: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. रोमांटिक ड्रामा साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने अब तक कितनी कमाई की.

Saiyaara Worldwide Box Office Collection: मोहित सूरी की फिल्म “सैयारा” को रिलीज हुए अभी चार दिन ही हुए हैं और यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है. भारत भर में सैकड़ों हाउसफुल शोज के साथ, “सैयारा” ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह रोमांटिक ड्रामा साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. इसकी कमाई का सिलसिला अभी शुरू ही हुआ है. आइये जानते हैं दुनिया भर ने इसने क्या कमाल दिखाया.

सैयारा का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैयारा ने भारत में अपने पहले दो दिनों में 48 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म निर्माताओं के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 35 करोड़ और कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 84 करोड़ हो गई. वहीं दुनियाभर में मूवी की कुल कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ा 119 करोड़ हो गई. इसने सनी देओल की हालिया रिलीज ‘जाट’ के वर्ल्डवाइड 118 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

सैयारा के लिए आगे मील के पत्थर

सैयारा के लिए सोमवार की शुरुआत अच्छी रही है, Sacnilk ने दोपहर 2 बजे तक 4.5 करोड़ की कमाई की सूचना दी है. इसका मतलब है कि फिल्म मंडे टेस्ट को पास कर लेगी. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सैयारा जल्द ही अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (144 करोड़) और स्काई फोर्स (168 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है. सलमान खान की सिकंदर (176 करोड़) भी फिल्म के लिए बहुत दूर नहीं है. सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फ़िल्म है. यह यशराज फिल्म्स और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी की ओर से निर्मित है. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

यह भी पढ़ें- War 2 और Coolie के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर श्रुति हासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बिजनेस ऐसे ही…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel