23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salaar Trailer Review: प्रभास की फिल्म देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, ट्रेलर देख फैंस ने दिए इतने स्टार

Salaar Trailer Twitter Review: प्रभास स्टारर फिल्म सालार का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ. जिसमें एक्टर को दमदार एक्शन करते हुए देखा गया. अब फैंस को ये फिल्म कैसी लगी. आइये जानते हैं.

Salaar Trailer Twitter Review: प्रभास स्टारर और प्रशांत नील निर्देशित, मच अवेटेड फिल्म सालार द सीजफायर पार्ट -1 के इंतजार में अब कुछ ही दिन बचे है. इस बीच 1 दिसंबर को होम्बेल फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर ‘सालार’ के ट्रेलर को लॅान्च किया गया. ट्रेलर के लॅान्च के बाद से ही सलार के फ़ैन आर्मी फिल्म को लेकर पहले से ज़्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे है. फ़िल्म में आपको साउथ के बाहुबली प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हसन के साथ कई बड़े चहरे दिखाई देंगे. प्रशांत नील के केजीएफ पार्ट-1 और पार्ट -2 ने बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. वहीं, सालार द सीजफायर पार्ट -1, 22 दिसंबर को बॅाक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसकी टक्कर शाहरुख खान की डंकी के साथ होगी. फ़िल्म को फैंस केजीएफ यूनीवर्स के साथ जोड़ रहे है. वहीं, प्रशांत नील ने साफ कर दिया है कि सलार एक अलग यूनीवर्स होने वाली है. अब फैंस मूवी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. आइये जानते हैं उनको कैसी लगी ट्रेलर….

सालार के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड

सालार द सीजफायर पार्ट -1 के ट्रेलर का रनटाइम 3 मिनट 47 सेकेंड का है, जिसमें आपको दिखाया गया है कि प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन दोनों जिगरी दोस्त के किरदार में नज़र आने वाले है. वहीं, सालार की कहानी खानसार शहर की है, जिसका इतिहास एक हज़ार साल पुराना है. खानसार को जंगल से एक बड़े साम्राज्य में बदल दिया गया है. इस मूवी में खानसार साम्राज्य के कुर्सी की लड़ाई को फ़िल्माया गया है. ट्रेलर में सभी अपनी आर्मी तैयार करते दिखते है और पृथ्वीराज अपने दोस्त यानी प्रभास को लड़ने के लिए कहते हैं. बाद के वीडियो में वॉर क्लैश फ़िल्माया गया है.

ट्विटर और सोशल मीडिया पर फैंस को कैसी लगी फिल्म

ट्रेलर को देखने के बाद से ट्विटर और बाक़ी सोशल मीडिया पर फैन्स के एक के बाद एक कई रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”प्रभास इस मूवी से वापसी करने वाले है और प्रभास ट्रेलर में स्टार नज़र आ रहे है… उनकी मूवी देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.” दूसरे फैन लिखते है, ”सभी ट्रेलर को लाइक कर रहे है और ट्रेलर देखने के बाद काफी तारीफ कर रहे है और कह रहे है कि मूवी का ट्रेलर एक सिनेमैटिक मार्वल लग रहा है.” अगले फैन लिखते हैं, ”आखिरकार आ ही गया.. सालार का धमाकेदार ट्रेलर और प्रभास हमेशा की तरह सुपरस्टार लग रहे हैं, उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.”

Also Read: Salaar Vs Dunki: शाहरुख खान की डंकी से टकराएगी प्रभास की सालार, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, कौन मारेगा बाजी?

प्रभास इन फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल

साल 2019 में, प्रभास ने सुजीत द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर साहो में श्रद्धा कपूर के साथ अभिनय किया. इसे क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 433 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. प्रभास ने राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित पीरियड रोमांस फिल्म राधे श्याम में अभिनय किया, यह बॉक्स ऑफिस फेलियर साबित हुई. प्रभास ने पौराणिक एक्शन फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम के रूप में अभिनय किया. इसे आलोचकों से नकारात्मक समीक्षा मिली और यह प्रभास के लिए बॉक्स-ऑफिस पर एक और विफलता साबित हुई. 2015 में, प्रभास एस.एस. राजामौली की एक्शन ड्रामा बाहुबली: द बिगिनिंग में बाहुबली और अमरेंद्र बाहुबली के रूप में दिखाई दिए, जो अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel