23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरती का स्वर्ग नर्क में बदल रहा है… पहलगाम आतंकी हमले पर छलका सलमान खान का दर्द

सलमान खान ने पहलगाम में हुए चौंकाने वाले आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को नर्क में तब्दील किया जा रहा है. जिन मासूमों की जान गई है. वह दुर्भाग्यपूर्ण है. दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम इलाके में सैलानियों पर कुछ आंतकवादियों ने हमला कर दिया था. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. इस हमले से पूरा देश हिल गया है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसमें मारे गए लोगों पर दुख जताया. सलमान खान भी लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस जघन्य कृत्य में निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने की निंदा की.

पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले सलमान खान

सलमान खान ने पहलगाम हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “धरती का स्वर्ग माना जाने वाला कश्मीर नर्क में तब्दील हो रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.”

शाहरुख खान ने भी जताया दुख

इससे पहले शाहरुख खान ने भी कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले पर दुख और गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए विश्वासघात और हिंसा के अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे समय में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं.”

इन सेलेब्स ने भी जताया दुख

सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनू सूद, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और अल्लू अर्जुन समेत कई अन्य हस्तियों ने भी आतंकवादी हमले पर दुख और गुस्सा जताया है. लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की. इस घटना में करीब 26 लोग मारे गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि दो से तीन लोग सैन्य वर्दी पहने हुए आए और उन पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जो घोड़े पर सवार होकर पहलगाम के बैसरन मीडोज का आनंद ले रहे थे. लश्कर की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली.

यह भी पढ़ें- Jaat ने गदर-एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी दूसरी सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel