23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Partner फिल्म में सलमान ने ली गोविंदा से ज्यादा फीस, जानें कितनी थी रकम

Partner: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'पार्टनर' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. डेविड धवन की ओर से निर्देशित इस फिल्म में गोविंदा और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. स्टार्स ने फिल्म के लिए कितने रुपये लिए थे, इस राज पर से पर्दा उठ चुका है.

Partner: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, गोविंदा, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता स्टारर पार्टनर साल 2017 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस मूवी के गाने से लेकर बेहतरीन एक्टिंग और धांसू कॉमेडी ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. रोमांटिक-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर की उपाधि हासिल की. सालों बाद मूवी के स्टार्स की फीस का खुलासा हो गया है.

सलमान और गोविंदा को पार्टनर के लिए मिले इतने करोड़

सलमान खान और गोविंदा को पार्टनर के लिए कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये मिले थे. YouTube चैनल लाइट्स कैमरा मस्ती के साथ एक इंटरव्यू में राइटर आलोक उपाध्याय ने खुलासा किया, “सोनी दे नखरे गाने के दौरान, कोरियोग्राफर ने कुछ लंबे शॉट लगाए थे. उस समय डेविड धवन मेरे साथ बैठे थे. उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता 10 करोड़ ले रहा है और एक 5 करोड़ ले रहा है. 15 करोड़ के अभिनेता की टांगे दिखाई जा रही है. कोई मतलब तो है नहीं.”

डेविड धवण ने पार्टनर गाने की शूटिंग के दौरान कही थी ये बात

डेविड धवण ने गाने के शूट के दौरान कैमरा पर्सन को कहा था, “ये जो तू 50 रुपये का गमला, 300 रुपये की झाड़ू, फूल और सजावट दिखा रहा है, उससे पिक्चर नहीं चलेगी. ये जो 15 करोड़ रुपये के 2 खड़े हैं, उनके क्लोज ले लो.” पराग सांघवी और सोहेल खान की ओर से सह-निर्मित और डेविड धवन की ओर से निर्देशित ‘पार्टनर’ साल 2005 की हॉलीवुड फिल्म ‘हिच’ से प्रेरित है. इसमें कैटरीना कैफ, गोविंदा, लारा दत्ता, सलमान खान और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: कंगना रनौत ने पहलगाम आतंकी हमले पर बुलंद की आवाज, बोली- निहत्थे निर्दोष लोगों को

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel