23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanam Teri Kasam Box Office Day 10: फिल्म ने 10वें दिन भी की शानदार कमाई, देखें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sanam Teri Kasam Box Office Day 10: फिल्म सनम तेरी कसम ने दोबारा रिलीज होने पर जो कमाल किया, अभी तक वैसा कमाल किसी ने री-रिलीज पर नहीं किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.

Sanam Teri Kasam Box Office Day 10: साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम ने बीते कुछ सालों में दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली. फिल्म खासकर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने इस लव स्टोरी को बेहद ही खूबसूरती से फिल्म में दिखाया है. हालांकि 2016 में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन समय के साथ इसे जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिली और यह कल्ट क्लासिक बन गई. दर्शकों ने इसे एक इमोशनल मास्टरपीस करार दिया. आइए 9वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

सनम तेरी कसम का कलेक्शन

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी री-रिलीज फिल्म को इतना दर्शकों से प्यार मिलता है. सनम तेरी कसम के साथ ऐसा ही हुआ. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के गाने तेरा चेहरा, बेवजह, हाल-ए-दिल, खींच मेरी फोटो औऱ टाइटल सॉन्ग आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दसवें दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. अबतक मूवी की टोटल कमाई 30.35 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, सिनेमाघरों में छावा रिलीज हो गई है और ये बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

  • सनम तेरी कसम पहला दिन- 4 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम दूसरा दिन- 5.25 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम तीसरा दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम चौथा दिन- 3.15 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 5वां दिन- 2.85 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम छठा दिन- 2.75 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 7वां दिन- 2.40 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 8वां दिन- 1.25 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 9वां दिन- 1.50 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 10वां दिन- 1.60 करोड़ रुपये

नेट कलेक्शन- 30.35 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel