Sanam Teri Kasam: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने साल 2016 में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया और ना ही दर्शकों ने फिल्म को नोटिस किया. हालांकि धीरे-धीरे ये एक कल्ट क्लासिक बन गई. दर्शकों ने फिल्म को खूब सारा प्यार दिया और इसकी कहानी, गाने, डायलॉग सबकी सराहना की. बीते कुछ सालों में फिल्म की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. अब मेकर्स ने 7 फरवरी को इसे दोबारा से रिलीज किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म की सफलता पर हर्षवर्धन राणे ने रिएक्ट किया है.
सनम तेरी कसम की सफलता पर हर्षवर्धन राणे ने किया रिएक्ट
‘सनम तेरी कसम’ को जब री-रिलीज किया गया तो दर्शकों का जो इसपर रिएक्शन आया, वह देखकर हर कोई हैरान रह गया. सिनेमाघरों से कई वीडियोज सामने आए, जिसमें फिल्म देखकर फैंस रोते नजर आए. कई दर्शक फिल्म के रि-रिलीज पर जश्न मनाते दिखे. हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर लिखा, “एक प्रेम कहानी जो ज्यादा दिनों तक टिकने के लिए नहीं थी, लेकिन देखो 10 दिन बाद भी हर पल वैसे ही महसूस हो रहा है जैसे पहली बार हुआ था.” पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यह फिल्म मास्टरपीस है. एक यूजर ने लिखा, इंदर औऱ सरू हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. एक यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर फिल्म.
सनम तेरी कसम का डे वाइज कलेक्शन जानें-
- कलेक्शन डे वन- 4 करोड़ रुपये
- कलेक्शन डे टू- 5.25 करोड़ रुपये
- कलेक्शन डे थ्री- 5.75 करोड़ रुपये
- कलेक्शन डे फोर- 3.15 करोड़ रुपये
- कलेक्शन डे फाइव- 2.85 करोड़ रुपये
- कलेक्शन छठा दिन- 2.75 करोड़ रुपये
- कलेक्शन सातवां दिन- 2.40 करोड़ रुपये
- कलेक्शन आठवां दिन- 1.25 करोड़ रुपये
- कलेक्शन नौवां दिन- 1.50 करोड़ रुपये
- कलेक्शन दसवां दिन- 1.60 करोड़ रुपये
- कलेक्शन 11वां दिन- 75 लाख
कुल कमाई- 31.25 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया