23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanam Teri Kasam: फिल्म को अमिताभ बच्चन से मिली तारीफ पर मावरा होकेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्होंने मेरी फिल्म देखी और…

Sanam Teri Kasam: फिल्म 'सनम तेरी कसम' की सफलता का जश्न मेकर्स मना रहे हैं. फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर इसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से सपोर्ट मिला. अब इसपर फिल्म की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने रिएक्ट किया है.

Sanam Teri Kasam: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में जब रिलीज हुई तब दर्शकों ने इसे नकार दिया. समय के साथ यह फिल्म एक कल्ट रोमांटिक मूवी बन गई और युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ गई. ये एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने लीड रोल निभाया था. फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने निर्देशित किया था. एक बार फिर से 14 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस बार दर्शकों ने इसपर जमकर प्यार लुटाया. बॉलीवुड से कई स्टार्स ने फिल्म को अपना सपोर्ट दिया, जिसमें अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, जॉन अब्राहम का नाम शामिल है. अब सदी के महानायक से मिले सपोर्ट पर मावरा ने रिएक्ट किया है.

अमिताभ बच्चन से सनम तेरी कसम को मिले प्यार पर मावरा होकेन ने किया रिएक्ट

मावरा होकेन ने अमिताभ बच्चन और विद्या बालन से ‘सनम तेरी कसम’ को मिले प्यार और सपोर्ट पर अपनी दिल की बात कही. उन्होंने मिड-डे संग एक इंटरव्यू में कहा, मिस्टर बच्चन एक लीजेंड हैं और उन्होंने मेरी फिल्म देखी. यह मेरे लिए हमेशा खास एहसास रहेगा. विद्या जी मेरे दिल के करीब हैं. उन्होंने उस समय महिला केंद्रित भूमिकाएं कीं, जब कोई और नहीं कर रहा था.” कुछ समय पहले बिग बी ने फिल्म के री-रिलीज पर फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था, “इस दोबारा रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.” इसपर हर्षवर्धन राणे ने रिएक्ट करते हुए लिखा था, “बच्चन साहब, पहले भगवान ने नोटिस किया और अब सर आपने नोटिस किया. जबकि मावरा ने लिखा था, “हर पल यह और भी अविश्वसनीय लग रहा है.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए मावरा होकेन को किया गया अप्रोच

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में मावरा होकेन ने बताया, “प्रोड्यूसर ने मुझसे दूसरी पार्ट के लिए संपर्क किया है. मैंने अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है, यह मेरे इनबॉक्स में है. मैं यह नहीं कह सकती कि मैं फिल्म करूंगी या नहीं. लेकिन अगर वे पार्ट 2 बनाते हैं, चाहे मैं उसमें रहूं या न रहूं, मैं बस यही चाहूंगी कि फिल्म बहुत अच्छी चले.”

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel