Sara Ali Khan Dating: पटौदी खानदान की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ के लिए सुर्खियों में थीं, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में उनके को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई. अब एक बार फिर सारा चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा एक गुरुद्वारे से बाहर निकलती नजर आ रही हैं और उनके साथ दिखाई दे रहे हैं एक मिस्ट्री मैन, जिनकी पहचान अर्जुन प्रताप बाजवा के रूप में हुई है.
वीडियो में सारा को सफेद सलवार कमीज और सिर पर दुपट्टा डाले नंगे पैर बाहर आते देखा गया, वहीं अर्जुन कैजुअल ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट और ट्रैक पैंट्स में नजर आए. दोनों को साथ देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहों को और हवा दी है. हालांकि, अब तक ना सारा और ना ही अर्जुन ने इस रिश्ते को लेकर कोई बयान दिया है.