Sardaar Ji 3 Box Office Collection: पंजाबी हॉरर कॉमेडी सरदार जी 3 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. विवाद के कारण मूवी भारत में रिलीज न होने के बावजूद, दिलजीत दोसांझ स्टारर इस फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में प्रभावशाली कमाई की. पाकिस्तान में इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. आइये जानते हैं तीन दिनों इसने कितनी कमाई कर ली.
सरदार जी ने की इतनी कमाई
निर्माताओं के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने तीन दिनों में दुनिया भर में 18.1 करोड़ रुपये की भारी कमाई की. शुक्रवार (27 जून) को इसने 4.32 करोड़ रुपये की “रिकॉर्ड तोड़ विदेशी ओपनिंग” ली. वहीं दूसरे दिन यह बढ़कर 6.71 करोड़ रुपये हो गई. हॉरर कॉमेडी ने रविवार को 7.07 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई दर्ज की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 18.1 करोड़ रुपये हो गया. अगर फिल्म अपनी गति बनाए रखने में कामयाब हो जाती है, तो सरदार जी 3 फ्रैंचाइजी की पहली दो किस्तों की ओर से बनाए गए कलेक्शन रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकती है.
इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ा
इस बीच, फिल्म ने पाकिस्तान में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करके एक और उपलब्धि हासिल की है. इंडिया टुडे के अनुसार, सरदार जी 3 ने अपने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये (पीकेआर) कमाए, जो पहले निर्देशक अली अब्बास जफर की सुल्तान (2016) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देता है.
दिलजीत दोसांझ ने क्या कहा था
इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से कहा, “जब फिल्म बनी थी, तब स्थिति ठीक थी. इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में हुई थी. उसके बाद बहुत सी ऐसी चीजें हुईं, जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं. जब पहलगाम हमला हुआ, तो निर्माताओं को पता था कि वे इस फिल्म को अब भारत में रिलीज नहीं कर सकते, लेकिन, उन्होंने इसे विदेश में रिलीज करने का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने फिल्म में बहुत पैसा लगाया था.”
यह भी पढ़ें- Kannappa: राम गोपाल वर्मा ने कन्नप्पा का किया रिव्यू, बोले- मेरी सांसें थम सी…