27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarzameen Flop Or Hit: काजोल-इब्राहिम अली की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानें फुस्स हुई या हिट

Sarzameen Flop Or Hit: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर सरजमीन जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. आइये जानते हैं एक्स पर इसे कैसा रिव्यू मिला.

Sarzameen Flop Or Hit: इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म “सरजमीन” फाइनली ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस मूवी को जियो हॉटस्टार पर एंजॉय किया जा सकता है. यह फिल्म एक देशभक्ति ड्रामा है, जिसका निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फिल्म में पृथ्वीराज कर्नल विजय मेनन, काजोल उनकी पत्नी मेहर और इब्राहिम अली खान उनके बेटे हरमन मेनन की भूमिका में हैं. कहानी हरमन के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और विजय-मेहर के बेटे और देश प्रेम के बीच उलझे रहने के इर्द-गिर्द घूमती है. आइये जानते हैं ट्विस्ट पर यह हिट हुई या फ्लॉप.

सरजमीन फ्लॉप या हिट

एक्स, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता है, को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ दर्शकों को इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की फिल्म का कहानी काफी मनोरंजक लगी. तीनों स्टार्स में से सबसे ज्यादा काजोल को सराहना मिली. एक यूजर ने लिखा, “काजोल, पृथ्वीराज ने बेहतरीन अभिनय किया और इब्राहिम ने भी अच्छा अभिनय किया. यह कहानी जरूर दिल छू लेगी.”

सरजीन को लेकर दर्शकों का रिस्पांस आया सामने

दूसरे यूजर ने लिखा, ”#सरजमीन की कहानी जबरदस्त है, हालांकि कहीं कहीं पर कमजोर कहानी जरूर निराश करती है. पृथ्वी, काजोल और बाकी कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया, लेकिन कोई खास भावनात्मक जुड़ाव नहीं दिखा. कुल मिलाकर, यह एक औसत फिल्म है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मैं बस इतना कह सकता हूं कि काजोल ने कमाल कर दिया… क्या ही कमाल की अदाकारा हैं… पृथ्वीराज के लिए भी यही बात है, दोनों कमाल के थे. उन्होंने मुझे सब कुछ महसूस करा दिया.”

यह भी पढ़ें- Tara Sutaria Dating Veer Pahariya: तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इस समय…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel