23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shah Rukh Khan पर भी मंडराया खतरा, मन्नत के बाहर सीढ़ी लगाकर की गई थी रेकी, CCTV फुटेज में चौंकाने वाला खुलासा

Shah Rukh Khan House: सैफ अली खान पर हुए हमले से अभी लोग उबर ही नहीं पाए थे कि अब खबर आ रही है कि कुछ अज्ञात लोगों ने शाहरुख खान के मन्नत के बाहर भी रेकी की थी.

Shah Rukh Khan House: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल एक्टर के घर पर एक अज्ञात हमलावर घुस गया और कई बार चाकू से वार किया. इस हमले में 54 वर्षीय अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए. अब खबर आ रही है कि वारदात से 2-3 दिन पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर की रेकी गई थी. पुलिस को शक है कि सैफ पर हमला करने वाले शख्स ने ही मन्नत के बाहर रेकी की होगी.

मन्नत में भी अज्ञात शख्स ने घर में घुसने की कोशिश की थी

आजतक की रिपोर्ट की मानें तो 14 जनवरी को किसी अनजान शख्स को शाहरुख खान के घर के बाहर रेकी करते हुए देखा गया था. मन्नत के पास स्थित रिट्रीट हाउस के करीब 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने की कोशिश की गई थी. शख्स बाहरी दीवार पर भी चढ़ गया था, लेकिन चारों के लिए लगाए गए सुरक्षात्मक जाल ने उसे रोक दिया, जिससे वह एंटर नहीं कर पाया.

मुंबई पुलिस को है यह शक

मुंबई पुलिस को शक है कि शाहरुख खान के घर रेकी करने वाला व्यक्ति वहीं हो सकता है, जिसने पटौदी पर चाकू से हमला किया है. पुलिस किंग खान के घर की भी जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. इसमें दिखने वाले व्यक्ति की शक्स से लेकर बॉडी स्ट्रक्चर तक करीब के करीब सेम ही दिख रहा है. पुलिस को यह भी शक है कि मन्नत आने वाला इस व्यक्ति के साथ कई और लोग हो सकते हैं, क्योंकि लोहे की सीढ़ी अकेले लगाना संभव नहीं है.

सैफ अली खान पर हमला

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था. उनपर चाकू से छह बार वार किया गया था. जिनमें से एक गर्दन पर लगा था. घटना के बाद इब्राहिम अली खान उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनकी सर्जरी हुई. अभी एक्टर आईसीयू में भर्ती है. एक्टर के परिवार वाले उनसे मिलने पहुंचे थे. इधर जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद किया. जिसमें एक युवक को सीढियों से उतरते हुए देखा गया था. उसने भूरे रंग की टी शर्ट पहनी थी. वहीं लाल रंग के दुपट्टे से चेहरा छिपा रखा था. सैफ अली खान बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर चाकू से वार करने वाले हमलावर की पहली तसवीर आई सामने, देखें आप भी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel