Shahid Kapoor Birthday: शाहिद कपूर आज 44 साल के हो गए हैं. शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की. एक्टर ने साल 2003 में फिल्म इश्क विश्क से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. मूवी में उनका चॉकलेटी अंदाज खासकर फीमेल फैंस को काफी पसंद आया. इश्क विश्क ने उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया. एक्टर ने कई बेहतरीन फिल्में की है, जिसमें जब वी मेट, कमीने, हैदर, उड़ता पंजाब, कबीर सिंह शामिल हैं. हालांकि उन्होंने कई ऐसी मूवीज को रिजेक्ट भी की है, जो बाद में सुपरहिट हुई. आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
रांझणा
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, रांझणा पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी. हालांकि एक्टर ने फिल्म को करने से मना कर दिया था. बता दें कि बाद में ये मूवी साउथ एक्टर धनुष को मिली थी, जो सुपरहिट हुई थी.
रॉकस्टार
इम्तियाज अली की ब्लॉकबस्टर फिल्म रॉकस्टार पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी. हालांकि उस वक्त एक्टर किसी और प्रोजेक्ट में व्यस्त थे और इस वजह से वह ये मूवी नहीं कर पाए. बाद में ये फिल्म रणबीर कपूर को मिल गई और ये सुपरहिट हुई.
रंग दे बसंती
फिल्म रंग दे बसंती भी शाहिद कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. हालांकि किस वजह से उन्होंने इसे रिजेक्ट किया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी.
शुद्ध देसी रोमांस
शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया और मूवी को दर्शकों ने पसंद किया था. लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि पहले ये मूवी मेकर्स ने शाहिद कपूर को ऑफर की थी.
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में अक्षय कुमार के साथ मेकर्स शाहिद कपूर को लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
बैंग बैंग
फिल्म बैंग बैंग सबसे पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया और इसकी जगह फिल्म हैदर को करने का फैसला लिया था.
गोरी तेरे प्यार में
फिल्म गोरी तेरे प्यार में शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. बाद में ये ऑफर इमरान खान को मिली, जिन्होंने फिल्म में करीना कपूर के साथ काम किया था.
Prabhat Khabar Premium Story- 10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Prabhat Khabar Premium Story- Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति