23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahid Kapoor Net Worth: जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं शाहिद कपूर, देवा से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर

Shahid Kapoor Net Worth: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की सोशल मीडिया पर 47 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

Shahid Kapoor Net Worth: शाहिद कपूर एक्शन थ्रिलर देवा के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. मूवी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर को आखिरी बार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था. इसके अलावा कमीने, जब वी मेट, विवाह, पद्मावत और उड़ता पंजाब जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

शाहिद कपूर की कितनी है नेटवर्थ

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर की अनुमानित कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है. एक्टिंग के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट, अपने कपड़ों के ब्रांड, रियल एस्टेट और विभिन्न स्टार्ट-अप में इनवेस्ट करते करके अच्छी रकम कमाते हैं. एक्टर की मंथली इनकम 3 करोड़ रुपये के करीब है.

एक इंस्टाग्राम पोस्ट का कितना चार्ज करते हैं शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम पर 47 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. कथित तौर पर एक पोस्ट के लिए एक्टर 20 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच चार्ज करते हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक्टर 3 करोड़ रूपये फीस के तौर पर लेते हैं. शाहिद कपूर का निवेश रियल एस्टेट तक फैला हुआ है, जिसमें मुंबई के जुहू में समंदर के सामने वाले अपार्टमेंट जैसी संपत्तियां शामिल हैं.

इन लग्जरी कारों के शौकीन है शाहिद कपूर

एक्टर को लग्जरी कारों और बाइक्स का शौक है. शाहिद कपूर के पास वर्तमान में एक यामाहा MT01, एक हार्ले डेविडसन फैट बॉय, एक मर्सिडीज बेंज S400, एक कस्टम-निर्मित जगुआर XKR-S, एक पोर्श केयेन GTS और एक रेंज रोवर वोग है.

यह भी पढ़ें- Deva First Review: शाहिद कपूर की देवा का पहला रिव्यू आउट, टिकट लेने से पहले जान लें कितने मिले स्टार्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel