Shaktimaan: 90 के दशक का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ आपको याद है? काफी समय से ऐसी चर्चा चल रही कि ‘शक्तिमान’ अब छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान बनेंगे. हालांकि अब इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है. अब नये रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब शक्तिमान बनेंगे. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.
अब अल्लू अर्जुन बनेंगे ‘शक्तिमान’?
लंबे समय से आइकॉनिक टीवी शो ‘शक्तिमान’ को फिल्म में बदलने की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब खबरें हैं कि इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो गया है. बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बहुत समय से चर्चा में रही सुपरहीरो फिल्म ‘शक्तिमान’ को अब नए अंदाज में पेश किया जा रहा है. खास बात यह है कि इसमें अल्लू अर्जुन शक्तिमान का रोल निभा सकते हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए ‘मिनल मुरली’ जैसी सुपरहीरो फिल्म बना चुके मलयालम डायरेक्टर बैसिल जोसेफ को चुना गया है. वह इस बड़े प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल अल्लू अर्जुन के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह फिल्म सोनी पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही है. मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म में पुराने टीवी शो की भावनाओं को बनाए रखते हुए नई तकनीक और जबरदस्त कहानी के साथ दर्शकों के सामने लाया जाए.
पुष्पा 2 के बाद अब इस फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
पुष्पा 2 की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन इन दिनों निर्देशक एटली के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, पुष्पा 2 ने देश सहित दुनियाभर में धूम मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला था.
यह भी पढ़ें– Laughter Chefs Season 2: फिनाले एपिसोड से पहले इस स्टार की होगी एंट्री, मेकर्स लगाएंगे शो में नया तड़का