Shefali Jariwala Kaanta Laga Fees: शेफाली जरीवाला, जिन्हें पूरी दुनिया ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानती है, अब हमारे बीच नहीं रहीं. महज 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे फैन्स और इंडस्ट्री दोनों सदमे में हैं. उनके जाने के बाद, उनके पुराने इंटरव्यू और यादें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा है उनके डेब्यू म्यूजिक वीडियो से जुड़ा, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि ‘कांटा लगा’ गाने के लिए उन्हें कितने रुपये मिले थे.
कैसे मिला पहला ब्रेक?
जब शेफाली जरीवाला को पहली बार ‘कांटा लगा’ गाने का ऑफर मिला, वो एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट थीं. एक ऐसे परिवार से थीं जो पढ़ाई-लिखाई और किताबों में विश्वास रखता था, न कि ग्लैमर वर्ल्ड में. लेकिन जब ये गाना उनके पास आया, तो वो खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैंने सिर्फ इसलिए हां कहा क्योंकि मैं अपने खुद के पैसे कमाना चाहती थी और स्क्रीन पर खुद को देखना चाहती थी.”
उन्होंने आगे बताया कि गाने की सबसे बड़ी चुनौती थी अपने पिता को मनाना, जो इस फैसले के पूरी तरह खिलाफ थे. शेफाली ने सबसे पहले अपनी मां से बात की, फिर दोनों ने मिलकर पिता को मनाया. वह बोलीं, “पापा को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन आखिरकार वो मान गए… शायद उन्हें भी पता था कि ये मेरी किस्मत बदल सकता है.”
सिर्फ 7000 रुपये में मिली शोहरत
शेफाली ने बताया कि ‘कांटा लगा’ के लिए उन्हें सिर्फ 7,000 रुपये मिले थे. हालांकि ये रकम कॉलेज स्टूडेंट के लिए बहुत थी, लेकिन इससे जो पॉपुलैरिटी उन्हें मिली, वो अमूल्य थी. उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया.
90 के दशक की आइकॉन
90’s और 2000’s की शुरुआत में ‘कांटा लगा’ सिर्फ एक गाना नहीं था, ये एक ट्रेंड था और शेफाली जरीवाला इसका चेहरा थीं. वो हर युवा की धड़कन बन गईं. उनका आत्मविश्वास, हिम्मत और अभिनय आज भी लोगों को प्रेरित करता है.