Shefali Jariwala Real Death Reason: मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला, जिन्हें ‘कांटा लगा’ गाने से जबरदस्त पहचान मिली थी, का शुक्रवार रात मुंबई में अचानक निधन हो गया. उनकी उम्र मात्र 42 साल थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शेफाली घर पर बेहोश पाई गईं और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हालांकि, पहले खबर थी कि उनकी मौत हार्ट-अटैक से हुई और फिर बाद में पता चला की वह एंटी एजिंग की ट्रीटमेंट करवा रही थीं, जो उनकी मौत के पीछे की वजह हो सकती है. हालांकि, अब मुंबई पुलिस ने इन दोनों से अलग एक कारण बताया है, जिससे शेफाली की अचानक मोटर हो गई.
कैसे हुई शेफाली जरीवाला की अचानक मौत?
पुलिस की ओर से दर्ज शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली का बीपी अचानक गिर गया था, जो मौत का संभावित कारण बताया गया है. अंबोली पुलिस ने पुष्टि की है कि उनके फ्लैट से ग्लूटाथियोन और विटामिन युक्त स्किन टैबलेट्स बरामद की गईं, लेकिन परिवार ने किसी भी गड़बड़ी की आशंका को नकार दिया है.
व्रत की वजह से हुईं थी बेहोश
शेफाली ने उसी दिन सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था. उनके पति पराग त्यागी ने बयान में बताया कि पूजा के बाद घर का खाना खाने के बाद शेफाली बेहोश हो गई थीं. उन्हें तत्काल बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.