Shraddha kapoor: बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने फिल्मों को लेकर चर्चा में है. उन्हें आखिरी बार स्त्री 2 में देखा गया था, जो उस साल की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है क्योंकि बड़ी सफलता के बाद वह सोच-समझ के फिल्म को चुन रही है. कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि वह एकता कपूर की एक फिल्म के लिए चुनी गई है और श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए सहमति जताई है. अब श्रद्धा की फीस को लेकर बड़ी बात सामने आई है की वह इस फिल्म के लिए स्त्री 2 से भी ज्यादा फीस लेने वाली है.
फीस के अलावा मिलेगा प्रॉफिट शेयर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है. एकता कपूर की फिल्म के लिए श्रद्धा ने 17 करोड़ रुपये फीस ली है और फीस के अलावा अग्रीमेंट में प्रॉफिट शेयर क्लॉज भी ऐड करवाया है. फिल्म के रिलीज होने के समय उन्हें प्रॉफिट शेयर भी मिलेगा, जो बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा दी जाने वाली फीस है. फिल्म के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि फिल्म को इस साल फ्लोर पर उतारा जायेगा.
श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्में
आपको बता दें, श्रद्धा कपूर ने 2010 की फिल्म ‘तीन पट्टी’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद ‘वो लव का द एंड’, आशिकी 2, एक विलेन, ABCD 2, बागी, फ्लाइंग जट्ट, स्त्री और स्त्री 2 जैसी 23 फिल्मों में काम कर चुकी है. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है.हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के रिकॉर्ड ब्रेक कमाई के बाद अब वह स्त्री 3 में भी नजर आएंगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत ही पसंद आई थी. एकता कपूर की फिल्म के अलावा वह आदित्य रॉय कपूर के साथ भी फिल्म करने वाली है.
ये भी पढ़ें: World Laughter Day 2025: हंस हंस के लोट पोट हो जाएंगे, जब देखेंगे ओटीटी की ये कॉमेडी फिल्में