23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar Deleted Scene: सिकंदर का डिलीटेड सीन हुआ लीक, देखकर छलक पड़ेंगे आंसू

Sikandar Deleted Scene: एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस सीन में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नहीं बल्कि काजल अग्रवाल दिख रही हैं. सीन काफी इमोशनल करने वाला है.

Sikandar Deleted Scene: सलमान खान की सिकंदर ने ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई और कमाई भी बहुत कम हुई. एआर मुरुगादॉस की फिल्म ने आलोचकों और दर्शकों को निराश किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही. फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं, लेकिन कलेक्शन सिर्फ 110 करोड़ रुपये ही हो पाया है. इस बीच सोशल मीडिया पर सिकंदर का एक डिलीट किया गया सीन का क्लिप सामने आया है. सीन में सलमान के साथ काजल अग्रवाल नजर आ रही है. चलिए आपको बताते हैं इस सीन में क्या है.

लीक हुआ सिकंदर का एक डिलीट किया गया सीन

सोशल मीडिया पर सिकंदर का एक डिलीट किया गया सीन लीक हो गया है, जो एक्स पर वायरल हो रहा. इस सीन में काजल अग्रवाल दिख रही है, जो अपने पारिवारिक हालातों से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश करती है. वब अपने ससुर को बताती है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. तभी सलमान खान वहां आते हैं और उसे जिंदगी की अहमियत बताते हैं. साथ ही वह उसके ससुर को अपनी सोच बदलने के लिए कहते हैं. यूजर्स इस वीडियो को देख कर सोच रहे हैं कि ये इतना अहम सीन फिल्म से क्यों हटाया गया.

दुनियाभर में सिकंदर ने इतने करोड़ रुपये की कमाई की

सिकंदर ने अभी तक दुनियाभर में 184 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कमजोर कहानी की वजह से मूवी को दर्शकों और समीक्षकों ने अच्छे रिव्यू नहीं दिए. फिल्म की कहानी में सलमान खान अपनी दिवंगत पत्नी की अंतिम इच्छा का सम्मान करने के मिशन पर निकलता है. इस दौरान कहानी में नये-नये ट्विस्ट आते हैं. फिल्म में शरमन जोशी, सत्यराज भी हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सलमान की पत्नी के रोल में नजर आई हैं.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 12: ‘जाट’ की तूफानी कमाई जारी, 12वें दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel