24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar Review: सिकंदर के ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया, बताया- सलमान का स्वैग और रश्मिका का ग्रेस…

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर का रिव्यू सामने आया है. इस रिव्यू के अनुसार फिल्म किसी साउथ की फिल्म का रीमेक नहीं है. इसमें बताया गया कि फिल्म में भाईजान का स्वैग जबरदस्त है.

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर के रिलीज में सिर्फ 8 दिन बच गए है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इसका ट्रेलर 23 मार्च को मेकर्स जारी करेंगे. फिल्म निर्माता एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. एक्टर की ये दूसरी फिल्म है जो वीकेंड के आखिरी दिन रिलीज हो रही है. सिकंदर के पहले टाइगर 3 वीकेंड पर रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सिकंदर का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

सिकंदर के ट्रेलर रिलीज से पहला आया फिल्म का पहला रिव्यू

सिकंदर के ट्रेलर रिलीज से पहले सलमान खान की फिल्म का रिव्यू सामने आ गया है. ऑलवेज बॉलीवुड नाम के एक पोर्टल ने अपने एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “क्विक सेंसर रिव्यू… सिकंदर धमाकेदार, इटेंस और पूरी तरह से रोमांच से भरा है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये 100% ओरिजिनल है और किसी साउथ फिल्म का रीमेक नहीं है. सलमान खान का स्वैग और रश्मिका मंदाना का ग्रेस. ”

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की इन 10 फिल्मों की कमाई-

  • भारत-42.30 करोड़
  • सुल्तान – 36.54 करोड़
  • एक था टाइगर – 32.93 करोड़
  • रेस 3- 29.17 करोड़
  • बजरंगी भाईजान – 27.25 करोड़
  • किक- 26.40 करोड़
  • बॉडीगार्ड- 21.60 करोड़
  • ट्यूबलाइट- 21.15 करोड़
  • किसी का भाई किसी की जान- 15.81 करोड़
  • दबंग- 14.50 करोड़

नौ साल बाद एआर मुरुगादॉस कर रहे बॉलीवुड में वापसी

एआर मुरुगादॉस ने फिल्म गजनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें आमिर खान और आसिन ने काम किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी और इसने साल 2008 में 100 करोड़ रुपये का क्लब बनाया था. इसके बाद मुरुगादॉस ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अकीरा बनाया और अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे बनाया था. नौ साल के बाद सिकंदर के जरिए मुरुगादॉस बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंSikandar First Review: क्या सरकार की रीमेक है ‘सिकंदर’? सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel