22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar की नाकामी ने बदली सलमान की फिल्मी किस्मत? कई प्रोजेक्ट्स पर लगा ब्रेक, जानिए कौन-कौन सी फिल्में हुईं बंद

सलमान खान की फिल्म सिकंदर तो बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो गई. फिल्म की कमाई बहुत कम हुई है और इसे दर्शकों ने नकार दिया. मूवी के पिटते ही सलमान की उन फिल्मों की चर्चा होने लगी जो डिब्बा बंद हो गई है. चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सिकंदर इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. ईद पर रिलीज हुई सिकंदर हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने अच्छा रिस्पांस नहीं दिया और मूवी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. मूवी 30 मार्च को रिलीज हुई थी और रिलीज के इतने दिन बाद भी मूवी सिर्फ अभी तक 110 करोड़ रुपये ही कमा पाई. मूवी में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज, काजल अग्रवाल ने काम किया था. आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बंद हो गई.

The Bull

सलमान खान, करण जौहर के साथ फिल्म द बुल में काम करने वाले थे. फिल्म का मुहूर्त भी हो चुका था और इसे विष्णुवर्धन डायरेक्ट कर रहे थे. ये प्रोजेक्ट बीच में रुक गया क्योंकि टीम के बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ गए थे. सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबर आई थी कि भाईजान चाहते थे कि इस मूवी में उनके बॉडीगार्ड शेरा के बेटे अबीर को लिया जाएय हालांकि मेकर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट करना चाहते थे. जिसके बाद बात नहीं बनी और फिल्म बंद हो गई.

Inshallah

संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान, आलिया भट्ट के साथ काम करने वाले थे. फैंस ने जब ये खबर सुनी थी तो सब स्क्रीन पर दोनों को देखने के लिए काफी उत्साहित थे. हालांकि ये फिल्म भी डिब्बा बंद हो गई.

Black Tiger

सलमान खान और रेड फिल्म के निर्देशक राज कुमार गुप्ता साथ में एक बायोपिक पर काम करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये फिल्म यह फिल्म भारत के सबसे बेहतरीन जासूस माने जाने वाले रविंद्र कौशिक की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म का नाम ब्लैक टाइगर रखा जाना था. हालांकि राज के पास किताब के राइट्स थे, लेकिन बाद में ये राइट्स एक्सपायर हो गए.

A6

साउथ डायरेक्टर एटली अपनी फिल्म ए6 में सलमान खान को कास्ट करने वाले थे. हालांकि बजट संबंधी कारणों की वजह से फिल्म नहीं बन पाई. एटली अपनी इस फिल्म में सलमान के साथ रजनीकांत या कमल हासन को कास्ट करना चाहते थे.

Prem Ki Shaadi

सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम की शादी में सलमान खान काम करने वाले थे. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा होने वाली थी. हालांकि दोनों को बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए थे, जिसके बाद ये फिल्म तय सम पर शुरू नहीं हो पाई.

यहां पढ़ें- Box Office Report: 21वें दिन ढलने लगा ‘सिकंदर’ का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर हिली नींव, जानिए टोटल कलेक्शन

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel