Reasons to watch Sikandar Movie: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का बज पिछले कई वक्त से दर्शकों में बना हुआ है. एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज, प्रतिक बब्बर जैसे कलाकार शामिल हैं. पिछले दिनों इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें भाईजान एक दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 30 मार्च, ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जल्द ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू होने वाली है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए अब भी असमंजस में हैं कि फिल्म की टिकट पर पैसे खर्च करें या ना? फिल्म कैसी होगी वगैरह…, तो आज हम आपको 5 कारण बताएंगे, जो कि फिल्म को मस्ट वॉच बनाती है.
सलमान खान और ईद
सलमान खान और ईद का बहुत पुराना नाता रहा है. एक्टर हर साल अपनी फिल्मों से फैंस को ईदी देते आए हैं. अबतक बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दबंग, बॉडीगार्ड जैसी कई फिल्में इस मौके पर सिनेमघरों में रिलीज हुई हैं और छप्परफाड़ कमाई कर चुकी है. साथ ही इस मौके पर रिलीज हुई फिल्मों ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
सिकंदर की शानदार स्टार कास्ट
सलमान खान के साथ पहली बार ‘पुष्पा’ स्टार रश्मिका मंदाना की ऑन-स्क्रीन चेमिट्री देखने को मिलने वाली हैं. 31 साल छोटी एक्ट्रेस से भाईजान को रोमांस फरमाते देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं. रश्मिका मंदाना के बाद फिल्म में सलमान खान के साथ बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज का फेस ऑफ देखने को मिलने वाला है. सत्यराज अक्सर साउथ की फिल्मों में नेगेटिव किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं. उन्हें शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी नकारात्मक भूमिका निभाते हुए देखा गया था. इनके अलावा फिल्म में प्रतिक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.
एक्शन, इमोशन और रोमांस का पॉवर पैक
सिकंदर के हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर में दर्शकों को एक्शन, इमोशन और रोमांस का भरपूर मेल देखने को मिला है, जो इसे मस्ट वॉच बनती है. आप इस मूवी को अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर, किसी के साथ भी आसानी से देख सकते हैं, बिना किसी हिचकिचाहट के.
सिटी मार डायलॉग
3 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर में हम सलमान खान के मुंह से कई ऐसे डायलॉग सुनते हैं, जो हमें सिटी मारने पर मजबूर कर देते हैं. उनका पहला डायलॉग है, ‘आ रहा हूं मुंबई’. वहीं, एक्टर का दूसरा डायलॉग ‘टैक्सी की कीमत नहीं किराया’, तीसरा डायलॉग ‘आप हमें बाहर ढूंढ रहे हैं और हम आपका घर पर इंतजार कर रहे हैं’ और चौथा डायलॉग ‘मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है’. जबकि, पांचवा डायलॉग ‘जाओ भाई गंगा में डुबकी मार लो पर ना तुम्हारा कोई फ्यूचर नहीं है’ है. अब यह पांचों डायलॉग फैंस की जुबान पर चढ़ गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की यह फिल्म रिकार्ड्स तोड़ने के लिए तैयार है.
गजनी जैसे सरप्राइज एलिमेंट
एआर मुरुगादॉस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म में आमिर खान की ब्लॉकबस्टर ‘गंजनी’ जैसा सरप्राइज एलिमेंट देखने को मिलेगा. निर्देशक से जब सवाल किया गया कि उनकी फिल्म ‘गजनी’ जैसा सिकंदर में एक्शन के साथ इमोशनल कनेक्शन भी होने वाला है? तो इसपर उन्होंने अपने जवाब में कहा, ‘हां, बिल्कुल. ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर फिल्म नहीं है. इसमें फैमिली इमोशन्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. गजनी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें हम दिखा रहे हैं कि आजकल फैमिली कैसे काम करती है, कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और हम अपनी रिलेशनशिप में क्या मिस कर रहे हैं. ये फिल्म का एक बड़ा हाइलाइट होगा.’
मुरुगादॉस ने आगे कहा, ‘गजनी को लोगों ने एक साइको थ्रिलर के तौर पर देखा, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सभी को सरप्राइज किया. इसी तरह, यहां भी एक लव एंगल है, जो ऑडियंस को इमोशनली टच करेगा. इस फिल्म में सलमान सर के फैंस और सिनेमा के दर्शकों को एक सरप्राइज एलिमेंट भी मिलेगा.’
कुल मिलाकर यह फिल्म आपके लिए पैसा वसूल होने वाली है.