Sikandar Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर रिलीज आज फाइनली हो गई है. एआर मुरुगदोस के निर्देशन में बनी यह फिल्म ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर ली थी और अब इसके रिलीज होने पर फैंस काफी खुश है. फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म सलमान के लिए एक शानदार कमबैक होगी. फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं. कई फैंस सिनेमाघरों से वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनके चाहने वाले थियेटर के अंदर झूमते दिख रहे हैं.
‘सिकंदर’को लेकर क्या कह रहे दर्शक
एक्स पर सिकंदर का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, लंदन में अभी-अभी सिकंदर देखी और यह एक अविश्वसनीय फिल्म और अनुभव था. सलमान खान ने शानदार अभिनय किया है, जिसे बेहतरीन बीजीएम, इमेजरी और कथानक ने सहारा दिया ह. रश्मिका सहित बेहतरीन कलाकार. पूरा सिनेमाघर जश्न मना रहा था.इस यूजर ने सिनेमाघर के अंदर का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दर्शक एक्टर के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सिकंदर ने सलमान भाई की पिछली कुछ फिल्मों को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है. उनकी एंट्री तो जबरदस्त थी. इसमें एक्शन है, इमोशन है, और गाने भी काफी अच्छे हैं. एक यूजर ने लिखा, मास मनोरंजन और क्लाइमेक्स दिल को छू लेने वाली कहानी. सलमान खान को ऐसे पहले कभी नहीं देखा होगा. बीजीएम गाना भी जवान की तरह ही है. पैसा वसूल फिल्म पहले दिन पहला शो ही देखें.
‘सिकंदर’ के इस सीन को एक्स पर शेयर कर रहे फैंस
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के कई रिव्यूज एक्स पर आने लगे हैं. फिल्म के एक सीन को कई दर्शकों ने शेयर किया है. इस सीन में एक्टर का स्वैग देखने लायक है. उनका अंदाज काफी जबरदस्त है. फिल्म का रिव्यू सलमान के पिता और लेखक सलीम खान ने किया. उन्होंने कहा कि “बहुत ही जबरदस्त फिल्म है, बार-बार लगता है कि इसके बाद क्या होगा.”
यह भी पढ़ें- Sikandar: केआरके ने ‘सिकंदर’ में सलमान खान-रश्मिका मंदाना के रोमांस का उड़ाया मजाक, कहा- दादा-पोती का…