22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar: 400 करोड़ के बजट वाली ‘सिकंदर’ के लिए सलमान खान ने ली मोटी फीस, जानकर रह जाएंगे दंग

Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का आज पहला गाना जोहरा जबीन रिलीज होगा. मेकर्स ने टीजर पहले ही जारी कर दिया था. गाने में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना दिखेंगी. इस बीच फिल्म के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली, आपको बताते हैं.

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ईद पर सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म का टीजर जारी हो चुका है और आज 4 मार्च को फिल्म का पहला गाना जोहरा जबीन रिलीज होने वाला है. पहली बार सलमान के साथ रश्मिका स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब है. एआर मुरुगादॉस द्वारा लिखित और निर्देशित सिकंदर में सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि फिल्म के लिए भाईजान ने तगड़ी फीस ली है. 400 के बजट वाली मूवी के लिए सलमान ने कितने करोड़ लिए, आपको बताते हैं.

सिकंदर के लिए सलमान खान ने ली इतनी फीस?

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, सलमान खान एक फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपये के बीच फीस लेते हैं. जीक्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये के साथ मुनाफे में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर के लिए भाईजान इतनी ही फीस ले रहे हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि इसपर नहीं हुई है. द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों कि लिस्ट में किक 2 सबसे आगे है. इसकी घोषणा पिछले साल 2024 में अक्टूबर में हुई थी. नाडियाडवाला की ओर से निर्देशित और सलमान अभिनीत किक 2014 की एक हिट फिल्म थी. इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नॉर्डिज और रणदीप हुड्डा ने काम किया था. इसके साथ एक्टर निर्देशक एटली के साथ भी काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में रजनीकांत और सलमान साथ में काम करते दिखेंगे. पिछली बार एक्टर वरुण धवन की बेबी जॉन में कैमियो रोल में दिखे थे.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel