23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर डबल अटैक झेलेगी सिकंदर, इन 2 बिग बजट फिल्मों से होगा मुकाबला

Box Office Clash: ईद का मौका और सलमान खान की फिल्म, यह कॉम्बिनेशन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए काफी है. इस साल भाईजान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. हालांकि उन्हें टक्कर देने 2 और मूवीज भी रिलीज हो रही है.

Box Office Clash: इस बार बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ अकेले नहीं होगा, बल्कि इसे दो मेगाबजट पैन इंडियन फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इनमें से एक फिल्म तो सुपरहिट फ्रेंचाइजी का सीक्वल हैं, जो पहले से ही फैंस के बीच जबरदस्त बज बन चुकी है. आइए जानते हैं वो दो फिल्में जो सलमान खान की ‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने आ रही हैं, वह कौन सी है.

सलमान खान की सिकंदर ईद पर करेगी धमाका

सलमान खान इस ईद पर ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं, जो एक बड़े बजट की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की हुई है और इसमें पहली बार सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. दमदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा और ग्रैंड विजुअल्स के साथ यह फिल्म फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

‘सिकंदर’ को मोहनलाल की ‘L2: एम्पुरान’ देगी पहली टक्कर

सलमान खान की ‘सिकंदर’ से पहले 27 मार्च को पैन इंडिया फिल्म ‘L2: एम्पुरान’ रिलीज हो रही है, जो साल 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘लुसिफर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कई बड़े कलाकार हैं और इसे खुद पृथ्वीराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये है और इसकी एडवांस बुकिंग जबरदस्त रफ्तार से हो रही है. सुपरस्टार रजनीकांत ने भी ट्रेलर देखकर इसे ब्लॉकबस्टर बताया. इतना ही नहीं, इसे देखने के लिए बेंगलुरु के एक नर्सिंग कॉलेज में 1 दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है. फिल्म मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी.

सिकंदर के साथ नितिन की ‘रॉबिनहुड’ भी भिड़ेगी

ईद 2025 पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ को दूसरी टक्कर तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से मिलेगी. इसमें नितिन और श्रीलीला लीड रोल में हैं. लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म भी एक मेगाबजट एंटरटेनर है. खास बात यह है कि फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के दमदार एक्टर एसजे सूर्या के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भी नजर आएंगे. जिस दिन ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, उसी दिन ‘रॉबिनहुड’ का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिससे दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस वॉर और भी रोमांचक हो गया है.

यह भी पढ़ें- Jaat Movie में सनी देओल के दिल पर दस्तक देने वाली रेजिना कैसेंड्रा कौन है? कभी ‘लेस्‍बियन’ बन मचाया बवाल

यह भी पढ़ें-Ajay Devgn Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है रेड 2 के अमय पटनायक, जानिए उनकी नेटवर्थ

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel