Silaa Movie: ‘सनम तेरी कसम’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. उनकी नई फिल्म ‘सिला’ का सोलो पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह ‘विराट’ नाम के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर में उनका लुक इस बार काफी खतरनाक और तगड़ा नजर आ रहा है. पोस्टर में हर्षवर्धन खून से सने हुए योद्धा के रूप में दिख रहे हैं, उनके हाथ में हथियार है और चेहरा गुस्से से भरा हुआ है.
फैंस को है रिलीज डेट का इंतजार
फिल्म के इस नए मोशन पोस्टर ने पहले ही लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी और अब यह सोलो पोस्टर फैंस के दिलों में और भी उत्सुकता भर रहा है. इस रोमांटिक-एक्शन ड्रामा फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. हर्षवर्धन के साथ इसमें सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आएंगी. ‘सिला’ को जी स्टूडियोज की ओर से दिखाया जायेगा और ब्लू लोटस पिक्चर्स व स्टार्क एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे बनाया जा रहा है. साथ ही इनोवेशन्स इंडिया भी इस फिल्म में जुड़ा है.
करणवीर मेहरा की पोस्टर का भी इंतजार
फिल्म के निर्माता ओमंग कुमार, उमेश केआर बंसल और प्रगति देशमुख हैं. जैसे ही यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर आया, फैंस ने कमेंट्स में अपनी खुशी और बेसब्री जाहिर कर दी. कोई कह रहा है कि हर्षवर्धन का ये योद्धा लुक कमाल का है तो कोई फिल्म की रिलीज डेट पूछ रहा है. वहीं कुछ फैंस ने करणवीर मेहरा के पोस्टर का भी इंतजार जताया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की तरह लोगों को पसंद आएगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, स्पोर्ट्स बाइक पर लग रहे ‘भोजपुरी के ऋतिक रोशन’
ये भी पढ़ें: Top 5 Sawan Special Bhojpuri Song: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक, इन 5 गानों से सावन में चढ़ा शिव भक्ति का रंग