Sitaare Zameen Par: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 20 जून को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. यही वजह है कि इसने 4 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. भारत में भी मूवी ने अभी तक 75 करोड़ कमाए लिए हैं. इस ब्लॉकबस्टर सफलता से आमिर काफी खुश हैं और उन्होंने दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
सितारे जमीन पर के सफलता पर क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने पैपराजी संग बात करते हुए सितारे जमीन पर की सफलता को सेलिब्रेट किया. उन्होंने बजुकाप्राइम संग बातचीत में कहा, “बहुत खुशी हो रही है मुझे… फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, इतना प्यार मिल रहा है.” आमिर ने बताया कि उन्हें फिल्म में नवोदित युवा कलाकारों पर कितना गर्व है. एक्टर ने कहा, “मैं इतना खुश हो कि…दस सितारे हैं ना, वो इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने पहली फिल्म की और वो फिल्म सुपरहिट हो गई. हम बहुत आभारी हैं… धन्यवाद”
सितारे जमीन पर के बारे में
आर.एस. प्रसन्ना की ओर से निर्देशित, ‘सितारे जमीन पर’ तारे जमीन पर का सीक्वल है. इस बार, स्पॉटलाइट बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के एक समूह और बास्केटबॉल कोर्ट की यात्रा पर है. सोमवार को आमिर फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सिनेमाघरों में सरप्राइज विजिट करने पहुंचे. निर्माताओं की ओर से शेयर किए गए वीडियो में आमिर दर्शकों से पूछते दिखे कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. एक यूजर ने कहा, “आमिर हमें आप पर गर्व है. आपने बेहतरीन काम किया है.” आमिर खान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी सितारे जमीन पर दिखाई.
यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका