Sitaare Zameen Par Advance Booking: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सीबीएफसी (CBFC) की ओर से कुछ छोटे-मोटे बदलावों के बाद फिल्म को हरी झंडी मिल चुकी है और अब इसकी एडवांस बुकिंग जोरों पर है, ऐसे में फिल्म ने अबतक कितने करोड़ छापे हैं, आइए बता देते हैं.
पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से ठीक एक दिन पहले यानी पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. देशभर में फिल्म के 6,132 शोज के लिए अब तक 39,667 टिकटें बेची जा चुकी हैं. यह आंकड़ा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में हुई प्री-सेल को दर्शाता है.
हिंदी में सबसे ज्यादा मांग
‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा डिमांड हिंदी भाषा में देखी जा रही है. हिंदी वर्जन में 5,768 शोज़ के लिए 30,573 टिकटें बिकी हैं, जिससे अब तक 93.49 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है. वहीं, तमिल में 88 शोज के लिए 983 टिकटों की बिक्री से 1.23 लाख रुपये, और तेलुगु में 276 शोज के लिए 8,111 टिकटों की बिक्री से 7.87 लाख रुपये की कमाई हुई है.
रिलीज से पहले मेकर्स हुए मालामाल
तीनों भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने अब तक 1.03 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई की है. अगर ब्लॉक सीट्स की बात करें, तो यह आंकड़ा बढ़कर करीब 3.64 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, पूरा दिन अभी बाकी है, इसलिए एडवांस बुकिंग में और उछाल आने की पूरी संभावना है.