Sitaare Zameen Par: आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों का दिल भी जीत लिया है. दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक, हर कोई इस फिल्म की कहानी और आमिर के प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है. अब ‘तुम्बाड’ फेम एक्टर सोहम शाह भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आमिर खान के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
‘आमिर सिर्फ स्टार नहीं, कहानीकार भी हैं’

फिल्म देखने के बाद सोहम शाह ने लिखा, “आमिर सर इस देश के अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, फिर भी उन्होंने सिर्फ अपने स्टारडम के बजाय कहानियों को आगे बढ़ाना चुना है.” उन्होंने आगे कहा, “‘सितारे जमीन पर’ की सफलता ने एक फिल्म निर्माता के तौर पर मुझमें बहुत उम्मीद जगाई. यह याद दिलाता है कि दिल से लिखी गई कहानियां मायने रखती हैं. शुक्रिया आमिर खान, हमें सार्थक सिनेमा में विश्वास करने के लिए प्रेरित करने के लिए.”
सोहम का यह रिएक्शन दर्शाता है कि ‘सितारे जमीन पर’ न केवल एक मनोरंजन फिल्म है, बल्कि भावनात्मक और सिनेमाई गहराई से भी भरपूर है.
फिल्म की कहानी और आमिर का किरदार
फिल्म में आमिर खान ने गुलशन नाम के एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है, जिसे एक न्यूरोडाइवर्जेंट युवाओं की टीम को ट्रेनिंग देने की सजा मिलती है. यह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है और यह स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की आधिकारिक रीमेक है. अबतक इसने बॉक्स ऑफिस पर 64.69 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया और जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है.