27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाई देख चौंक जाएंगे

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: आमिर खान की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. आइये जानते हैं पहले दिन इसने क्या कमाल दिखाया. मूवी फ्लॉप हुई या हिट.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आखिरकार सिनेमाघरों में आ गई है. साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ के सीक्वल का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. मूवी की कहानी एक गुस्सैल कोच के बारे में है, जिसे नशे में धुत होने के बाद न्यूरोडाइवर्जेंट वयस्कों को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा गया है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

पहले दिन सितारे जमीन पर फ्लॉप हुई या हिट

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सुबह की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 11.50 करोड़ की कमाई. हालांकि शाम तक आंकड़ा और बढ़ेगा. इसे धनुष के कुबेरा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिल रही है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस साउथ मूवी ने बढ़त बनाते हुए अब तक 3.65 करोड़ की कमाई कर ली है.

सितारे जमीन पर में ये स्टार्स हैं मौजूद

आमिर खान के नेतृत्व वाली इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. इन दोनों के अलावा इसमें प्रतिभाशाली नवोदित कलाकार भी शामिल हैं. जिसमें अपर्णा पुरोहित, अरौश दत्ता, वेदांत शर्मा, ऋषि शाहनी, डॉली अहलूवालिया तिवारी, गोपी कृष्णन वर्मा, नमन मिश्रा, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन, आयुष भानुसाली, गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला शामिल हैं.

सचिन तेंदुलकर ने मूवी की जमकर तारीफ की

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी आमिर खान की सितारे जमीन पर पसंद आई. उन्होंने इसका रिव्यू करते हुए लिखा, “फिल्म बहुत अच्छी लगी… यह मूवी ऐसी है कि आप हंसते-रोते इसको देखेंगे.” तेंदुलकर ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है, खेल में हमें कुछ भी सिखाने की शक्ति है. इतने सारे संदेश मिलते हैं. इसमें सभी को एक साथ लाने की शक्ति है.”

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट की होगी बारिश, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel