Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 14: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होते ही चर्चा में आ गई थी. आमिर की फिल्म को दर्शकों ने पॉजिटिव फीडबैक दिया और इस वजह से मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. समीक्षकों की तरफ से भी मूवी को सराहना मिली. जावेद अख्तर, काजोल, जूही चावला ने भी फिल्म की प्रशंसा की. ये फिल्म साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई. आइए आपको 14वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
सितारे जमीन पर ने 14वें दिन की कितनी कमाई?
फिल्म सितारे जमीन पर अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में है. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया हैं, जिसमें जेनेलिया देशमुख, डॉली अहलूवालिया सहित 10 नये चेहरे हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 14वें दिन फिल्म की झोली में अभी तक 0.02 करोड़ रुपये आए है. ये अर्ली आंकड़े शाम तक अपडेट होंगे. नेट कलेक्शन मूवी ने 132.92 करोड़ रुपये का कर लिया है. सिनेमाघरों में इन दिनों कन्नप्पा और मां लगी हुई है. हालांकि मां का कलेक्शन तो निराशाजनक है, लेकिन कन्नप्पा अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
सितारे जमीन पर ने किस दिन कितनी कमाई की
- Sitaare Zameen Par Collection Day 1- 10.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 2- 21.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 3- 27.25 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 4- 8.88 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 5- 8.5 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 6- 7.25 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 7- 6.75 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 8- 6.65 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 9- 12.75 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 10- 14.43 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 11- 3.72 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 12- 4.24 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 13- 0.32 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 14- 0.2 करोड़ रुपये
Sitaare Zameen Par Total Collection- 132.92 करोड़ रुपये