Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने 20 जून को सिनेमाघरों में एंट्री ली थी. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ने अच्छी ओपनिंग के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा. स्पोर्ट्स ड्रामा और इमोशनल एंगल से सजी इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस से भी शानदार रिस्पॉन्स मिला.
हालांकि, हफ्ते के बढ़ते दिनों के साथ फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अब वीकेंड के बाद फिल्म की ग्रोथ धीमी पड़ी है. ऐसे में आइए बताते हैं, 8वें दिन का कलेक्शन.
8वें दिन का कलेक्शन कैसा रहा?
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, आठवें दिन यानी सेकेंड फ्राइडे को फिल्म ने लगभग 0.11 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि ये सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं और शाम तक फाइनल नंबर अपडेट हो सकते हैं.
अब तक फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 88.8 करोड़ रुपये हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा.
क्या 100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी सितारे जमीन पर?
फिल्म की धीमी रफ्तार के बावजूद ट्रेड एक्सपर्ट्स को भरोसा है कि ‘सितारे जमीन पर’ अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. खासकर अगर माउथ पब्लिसिटी बनी रही तो फिल्म लॉन्ग रन में अच्छा बिजनेस कर सकती है.
सितारे जमीन पर का टोटल कलेक्शन
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1- 10.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2- 21.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3- 27.25 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4- 8.88 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5- 8.5 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6- 6.77 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7- 6.29 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8- 0.11 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 88.8 करोड़ रुपये