Sitaare Zameen Par Final Box Office Collection: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. स्पोर्ट्स ड्रामा ने जाट, केसरी चैप्टर 2, केसरी वीर जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब मूवी को मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं इसका टोटल कलेक्शन कितना रहा.
सितारे जमीन पर ने अब तक कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने 34वें दिन 0.21 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद भारत में इसका टोटल कलेक्शन 164.8 करोड़ हो गया. वहीं दुनियाभर ने स्पोर्ट्स ड्रामा ने अब तक 263.55 करोड़ की कमाई की. “सितारे जमीन पर” ने टाइगर श्रॉफ की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, “बागी 2” को पीछे छोड़ दिया है. यह वर्तमान में 55वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है और अगला टारगेट “रेस 2” को पीछे छोड़ना है.
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Week 1: 88.9 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Week 2: 46.5 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Week 3: 18.95 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Week 4: 8.65 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 29: 0.35 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 30: 0.8 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 31: 1.2 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 32: 0.22 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 33: 0.27 करोड़
- Sitaare Zameen Par Box Office collection Day 34: 0.21 करोड़
Sitaare Zameen Par Box Office collection: 164.8 करोड़
सितारे जमीन पर के बारे में
आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा, डॉली अहलूवालिया जैसे कलाकार हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का बजट 90 करोड़ बताया गया है. इसे पीवीआर आइनॉक्स पिक्चर्स ने वितरित किया है.
यह भी पढ़ें- Anupama Promo: अनुपमा ने फाइनली राही को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोली- अनुज तुम्हारे पिता से पहले मेरे…