Sitaare Zameen Par: 20 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने इमोशनल कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है. आमिर खान की फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है. आमिर के साथ इस बार जेनेलिया डिसूजा एक अहम किरदार में नजर आ रही हैं. मूवी में खास बात है कि इसमें 10 नए कलाकारों को लॉन्च किया गया है. ये कलाकार हैं आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. मूवी की सफलता पर रितेश देशमुख ने रिएक्ट किया है.
सितारे जमीन पर की सफलता पर रितेश देशमुख ने तोड़ी चुप्पी
‘सितारे जमीन पर’ में रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने काम किया हैं. अब रितेश ने अपनी पत्नी और दोनों बेटों रियान- राहिल के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है. इसके साथ हाउसफुल 5 के एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “‘सितारे जमीन पर’ की शानदार रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की खबर सुनकर मुस्कुराते हुए उठा… बहुत खुश हूं और एक गर्वित पति भी… बायको (पत्नी)जेनेलिया को ढेरों बधाइयां.” ये फोटो बेहद खूबसूरत है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फिल्म बहुत अच्छी है. एक यूजर ने लिखा, मैम आपको और फिल्में करनी चाहिए.
सितारे जमीन पर का नेट कलेक्शन
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर भारत में 10.7 करोड़ रुपये की नेट कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की थी. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 17.61 करोड़ का कारोबार किया है. तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है, लेकिन ये अर्ली आंकड़े है, जो शाम तक अपडेट होंगे. तीसरे दिन मूवी ने 1.13 करोड़ रुपये कमाए है. नेट कलेक्शन मूवी ने 33.49 करोड़ रुपये का किया है.
यह भी पढ़ें– कुश सिन्हा ने बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल ना होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जहीर इकबाल संग रिश्ते पर कहा- सब कुछ…