Sitaare Zameen Par vs Kuberaa: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ और साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देती नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां आमिर की फिल्म ने तीसरे दिन शानदार कमाई कर 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं धनुष की फिल्म भी 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है, हालांकि तीसरे दिन इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी रही. ऐसे में आइए बताते हैं दोनों फिल्मों के तीसरे दिन की कमाई.
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान, जेनिलिया देशमुख स्टारर फिल्म का निर्देशन आर. एस प्रसन्ना ने किया है. फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई 20.2 करोड़ तक हुई. अब sacnilk की रिपोर्ट ले मुताबिक, सितारे जमीन पर ने तीसरे दिन 29 करोड़ कमाए हैं. मालूम हो कि फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है, इसकी के साथ फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. अबतक इसका कुल कलेक्शन 60.12 करोड़ तक पंहुचा है.
कुबेर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर कुबेर ने पहले दिन 14.75 करोड़ से ओपनिंग ली थी. वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई 16.5 करोड़ रही. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में 15 करोड़ की कमाई की. इसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 48.87 करोड़ तक पंहुचा है.
कौन है बॉक्स ऑफिस का राजा?
तीसरे दिन के आंकड़ों के हिसाब से फिलहाल बाजी आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ मारती नजर आ रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, कुबेर की कमाई में हल्की गिरावट आई है, लेकिन फिल्म अभी भी कमाई की दौड़ में बनी हुई है.
अब देखने वाली बात होगी कि वीकडेज में इन फिल्मों की रफ्तार कैसी रहती है और कौन सी फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहले एंट्री करती है.